जानिए, 70 साल में कितनी बदल गई आपकी कार ...
Page 12 of 12 15-08-2016

रेनो क्विड (2016)
अब आ चुका है साल 2016, जिसमें केवल एक ही कार का नाम सभी देशवासियों की जु़बान पर है। वह कार है रेनो क्विड, जिसकी पाॅपुलर्टी का दायरा अब विदेशों में भी कायम हो चुका है। इस कार को पूरी तरह देश में ही तैयार किया जाता है, इंजन से लेकर बाॅडी पार्ट्स तक। टचस्क्रीन व स्पोर्टी लुक के कारण यह कार जल्दी ही सबकी पसंदीदा कार बन गई। लाॅन्च केवल एक साल के अंदर इस कार की डेढ़ लाख से ज्यादा बिक्री हो चुकी है।
यह भी पढेंः यह है देश की पहली E-Bike, लाॅन्च को है तैयार