ये हैं देश की टॉप 5 सस्ती कारें, कीमत 2 लाख से शुरू
1.
Tata Nano GenX : 2.07 लाख-3.04 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
इस बात से कतई इनकार नहीं किया जा सकता कि Tata Nano GenX (टाटा नैनो जेनएक्स) इस सेगमेंट में एक अच्छी कार है। कंपनी ने इस कार में कई बदलाव किए हैं और पिछले साल इसके फेसलिफ्ट को बाज़ार में उतारा गया था। ये कार दिखने में काफी अच्छी है और इसकी स्टाइलिंग को पहले से बेहतर बनाया गया है। कार की केबिन में अच्छा-खासा लेगस्पेस है और सिटी राइड के लिए ये कार काफी अच्छी है। टाटा नैनो जेनएक्स में रॉल-आउट विंडो, फैब्रिक सीट, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। कार में 624cc, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 37bhp का पावर और 51Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस सेगमेंट में Tata Nano इकलौती कार है जिसमें AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) की सुविधा है।