ये हैं देश की टॉप 5 सस्ती कारें, कीमत 2 लाख से शुरू
5.
Hyundai Eon : 3.25 लाख-4.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
हमारी इस लिस्ट में आखिरी नाम है Hyundai Eon (हुंडई ईयॉन) का। अपनी स्टाइलिश बॉडी लाइन, छोटा साइज और बेहतर माइलेज इस कार की खासियत हैं। देखने में यह कार काफी छोटी है लेकिन इसका डायमेंशन सेगमेंट में सबसे बेहतर है। इस Hatchback के लुभावने बॉडी स्कर्ट्स देखते ही मन को भाने वाले हैं। अगर यह कार बडी होती तो निश्चित ही Honda Jazz (होंडा जैज़) या City (सिटी) जैसा लुक देती। यह कार 2 इंजन ऑप्शन के साथ आती है : 800cc व 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन। हालांकि इसकी कीमत सेगमेंट में मौजूद अन्य कारों से थोड़ी ज्यादा है लेकिन Alto-800 को इस कार ने बराबर की टक्कर दी थी। Renault Kwid के आने के बाद भी इस कार की पॉपुलर्टी कम नहीं हुई है।
यह भी पढेंः सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें