कार में ब्लूटूथ डिवाइस को ऐसे करें कनेक्ट
Page 4 of 7 29-07-2016
अब फिर से मेन्यू बट्न को थोड़ी देर दबाकर रखे, फिर फोन डिवाइस सलेक्ट करें। उसके बाद फाॅरवर्ड बट्न प्रेस करके पहले पेयर डिवाइस और फिर फोन डिवाइस को सलेक्ट करें। फोन डिवाइस को अपने फोन से कनेक्ट करें और ओके दबाएं। इसके बाद आपके फोन पर स्पीकर सिम्बल दिखेगा, जिसका मतबल है कि आपका फोन कार की ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट हो गया है।