अब CSD में भी मिलेगी डैटसन RediGo और Go+ कारें
Page 3 of 3 29-08-2016

आपको बता दें कि डैटसन ने हालही में अपनी एंट्री लैवल हैचबैक RediGo को लाॅन्च किया था। RediGo सेगमेंट में अब तक की सबसे अफाॅर्डेबल कार है। बात करें Go+ की तो इसके फ्रंट सीट के अलावा 2 बैंच भी दी गई है। हांलांकि बूट के लिए इसमें कोई अतिरिक्त स्पेस नहीं है लेकिन रियर सीट को फोल्ड कर जगह बनाई जा सकती है।
यह भी पढेंः Mercedes-Benz ने लाॅन्च की यह दमदार SUV, जानें कीमत
Tags : Datsun India, Datsun RediGo, Datsun Go+, Hatchback, Urban Cross