डैटसन रेडी-गो: जानिए इस हैचबैक से जुड़ी 5 खास बातें
Page 6 of 6 12-05-2016
इंजन :- रेडी-गो (Redi-Go) में 800cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 54bhp की पावर 5678rpm पर और अधिकतम 72Nm का टाॅर्क 4388rpm पर जनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। भविष्य में आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स (AT) आ सकता है। माइलेज 25.17 किमी प्रति लीटर है, जो क्विड (Kwid) के बराबर है।