Datsun RediGo: एक फैमली कार या फिर टैक्सी कार
Page 5 of 5 24-10-2016
केबिन में ग्रे कलर का डैशबोर्ड, ब्लैक सेंट्रल कंसोल मिलेगा। फीचर्स लिस्ट पर नज़र डाले तो यहां एसी, इंजन इमोब्लाइज़र, चाइल्ड लाॅक, ड्राइवर साइड एयरबैग और मोबाइल डाॅकिंग सिस्टम के साथ यूएसबी और आॅक्स कनेक्ट करने की सुविधा है। बाकी फीचर्स क्विड की तरह है लेकिन यहां टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम देखने को नहीं मिलेगा। खैर, जो भी हो, डैटसन की यहा कार Go और Go Plus से अच्छा कारोबार कर रही है, जो निसान के लिए राहत भरी बात है।
यह भी पढेंः कार खरीदनी है, ये हैं सबसे सस्ते और बेहतर आॅप्शन
Tags : Datsun RediGo, Family Car, Texi, Uber, Hatchback