Datsun RediGo : कितनी भारी पडेगी अपने प्रतियोगियों पर
Entry Level Hatchback (एंट्री लेवल हैचबैक) हमेशा से देश का पाॅपुलर सेगमेंट रहा है। वैसे तो इस सेगमेंट में कई कारें आईं और गई, लेकिन मारूति (Maruti) का बोलबाला हमेशा से रहा है। हुंडई (Hyundai) की ईयाॅन (Eon) ने मारूति (Maruti) को कड़ी टक्कर दी लेकिन पिछले साल आई रेनो क्विड (Renault Kwid) ने अपनी सफलता के खूमार में इन दोनों की छवि को काफी हद तक ढक दिया। यहीं कारण है कि आॅल्टो-800 (Alto 800) व ईयाॅन (Eon) की बिक्री पिछले साल की तुलना में घटी है। अब एक नए मेहमान ने इसी सेगमेंट में अपनी एंट्री ली है। इसका नाम है Datsun RediGo (डैटसन रेडी-गो), जो निसान ब्रांड की तीसरी कार है। इससे पहले गो (Go) व गो प्लस (Go+) कुछ खास नहीं कर पाईं थी अब देखना यह है कि Datsun (डैटसन) की यह नई हैचबैक अपने प्रतियोगियों पर पार पा पाती है या नहीं। आइए, डालते हैं एक नज़र .....