Datsun RediGo : कितनी भारी पडेगी अपने प्रतियोगियों पर
फीचर्स :- RediGo को आज के युवा वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसका फ्रंट एक मिनी SUV जैसा है, वहीं बॉडी पर लगे डिजाइन कट इसे एक लुभावना लुक देते हैं। इसी प्लेटफार्म पर Renault Kwid भी है। Alto 800 व Eon एक प्रीमियम कार लगती है। इस तरह से डिजायन के मामले में तो RediGo व Kwid बाकीयों पर भारी पडती हैं।RediGo में डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) को शामिल किया गया है, जो सेगमेंट में पहली बार है। लेकिन अन्य फीचर्स के मामले में यह थोडी पिछडी हुई है। एक जैसे प्लेटफार्म पर आने के बावजूद Kwid में टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम और डिजीटल स्पीडोमीटर है जिसका RediGo में अभाव है। इसमें बाकीयों की तरह सामान्य इंफोटन्मेंट सिस्टम ही मिलेगा। फीचर्स के मामले में Renault Kwid सेगमेंट में सबसे आगे है।