Datsun RediGo देश में लॉन्च, कीमत 2.39 लाख रूपए
जैसाकि पहले भी बताया जा चुका है, RediGo (रेडी-गो) को CMF-A प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसमें 800cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 54PS की पावर के साथ 72Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। माइलेज 25.17 किमी प्रति लीटर का बताया गया है। क्लच व स्टीयरिंग दोनों काफी हल्के हैं और कहना गलत न होगा कि RediGo (रेडी-गो) फस्ट टाइम ग्राहकों के लिए अच्छा ड्राइविंग मटेरियल है।
Datsun ने अभी कन्फर्म कर दिया है कि अगले 6 महीनों में इसे अपडेट कर दिया जाएगा। क्विड को भी आने वाले कुछ समय में 1.0 लीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से अपडेट होगी। इसे देखते हुए Datsun RediGo (डैटसन रेडी-गो) में भी यह सब अपडेट होने की उम्मीद की जा सकती है।
यह भी पढेंः डैटसन रेडी-गो : क्या बन पाएगी एक गैम चैंजर