सामने आई Datsun Redi-Go के फीचर्स और कलर की जानकारी
Page 4 of 5 04-06-2016

Redi-Go में 799cc का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 54bhp की पावर 5678rpm पर जनरेट करेगा, वहीं 72Nm का टॉर्क 4386mm पर देगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोडा गया है। यह कार फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आएगी। माइलेज 25.17 किमी प्रति लीटर का बताया जा रहा है।
कीमतों की जानकारी के लिए अगली स्लाईड पर क्लिक करें .....