इलेक्ट्रिक कार हो या सुपरकार, हर जगह पर देसी तकनीक आगे
Page 6 of 8 22-11-2016

पहली डीजल कार: टाटा इंडिका (Tata Indica)
देश की सबसे पहली डीजल कार होने के नाते Tata Indica को पहली स्वेदशी पेसेन्जर डीजल हैचबैक होने का गौरव प्राप्त है। इसी कार ने देश में डीजल हैचबैक का एक नया सेग्मेंट शुरू किया, जोकि काफी सफल भी रहा। बाद में इसे अपडेट करके सब-4 मीटर कॉम्पेक्ट सेडान के रूप में भी ग्राहकों के सामने पेश किया गया। साल 1998 में आई इस कार में 1.4 लीटर का डीजल इंजन लगा है।
Tags : Indian technology, Tata Motors, DC Awanti, Mahindra e2o, Hindi news, Auto news