इलेक्ट्रिक कार हो या सुपरकार, हर जगह पर देसी तकनीक आगे
Page 8 of 8 22-11-2016
पहली AWD कार: टाटा सफारी (Tata Safari)
टाटा कारमेकर्स के आज तक के इतिहास में Tata Safari ने जितनी लोकप्रियता हासिल की, उतनी किसी कार ने नहीं की। सफारी देश की पहली स्वदेशी SUV थी जिसमें आॅल व्हील ड्राइव सिस्टम मौजूद था और सफारी ने अपने सेग्मेंट में महिन्द्रा स्कोर्पियो को कडी टक्कर दी। अपडेट की बात करें तो सफारी पहली ऎसी कार थी जिसमें डेर सारे फीचर्स के साथ सेफ्टी के तौर पर ड्यूल एयरबैग भी दिए गए थे। सफारी देश की पहली SUV थी जिसमें टर्बो इंजन लगा हुआ था। वर्तमान में अपडेट सफारी स्ट्रोम में 2.2 लीटर DICOR VVT इंजन लगा है जो अधिक लग्जरी, टिकाउ और आकर्षक हो गई है।
यह भी पढेंः रिस्क उठाने के मूड़ में नहीं लगती Tata Motors
Tags : Indian technology, Tata Motors, DC Awanti, Mahindra e2o, Hindi news, Auto news