देश में कितने सफल होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, पढिए खास खबर
Page 5 of 6 31-05-2016

हम यह नहीं कहना चाहते कि Mahindra की टेकनोलॉजी पर हमें शक है। हम केवल इतना ही कहना चाहते हैं कि अभी तक बैटरी चालित कारें बाजार में बिलकुल नई हैं। यहां तक की घरेलू कंपनियों के जो इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर देश की सड़कों पर दौड रहे हैं, कंपनी अभी तक उनकी सफलता के लिए तरस रही है। उनकी कीमत 50 हजार रूपए के आसपास है लेकिन कारों की कीमत बाइक से 10 गुना से भी ज्यादा। ऐसे में इन इलेक्ट्रिक वाहनों पर भरोसा करना कितना सही होगा, यह तो वक्त ही बताएगा।
Tags : Electric vehicles, e2o, e-verito, Electric cars