Fiat Linea का अपडेट वर्जन लाॅन्च, कीमत 7.82 लाख रूपए
Page 2 of 3 08-07-2016

इसके नाम के आगे 125S दरअसल इसके पावर को लेकर दिया गया है। इस कार में 1.4 लीटर का टर्बोचार्जड इंजन लगा है जो 125bhp का पावर जनरेट करता है। अब सी-सेगमेंट में यह सबसे पावरफुल कार बन गई है। बिक्री आज से ही शुरू हो चुकी है। केबिन में 5-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम देखने को मिलेगा जिसमें USB, SD कार्ड और ब्लूटूथ कनेक्ट करने की सुविधा है। इससे नेविगेशन और रिवर्स कैमरे को भी जोड़ा गया है।
अन्य फीचर्स में 16-इंच के अलाॅय, आॅटोमैटिक हैडलैंप्स, आॅटोमैटिक वाइपर्स और क्रूज़ कंट्रोल को शामिल किया गया है।
Tags : Fiat India, Fiat Linea, Sedan, Update version, Fiat Linea 125S