कुछ ऐसी है फिएट अर्बन क्रॉस, जानिए फीचर्स व स्पेक्स
Page 2 of 6 17-09-2016

इस कार को इसी साल आॅटो एक्सपो में भी दिखाया जा चुका है। कंपनी ने इसका प्लेटफार्म जरूर एवेंचुरा और पुंटो ईवो से लिया है लेकिन डिजाइन में यह बिलकुल अलग होगी। अवेंचुरा में रियर गेट पर जो स्टेप्नी लगी थी, वह यहां दिखाई नहीं देगी। साथ ही साइड क्लेडिंग का डिजाइन भी अलग हो सकता है।
Tags : Fiat Urban Cross, Compact SUV, Fiat India, Upcoming Cars