आखिर आ गई Renault Kwid AMT, जानें कीमत …
Page 3 of 4 12-11-2016
इंटीरियर की बात करें तो यहां भी सब-कुछ पहले जैसा ही है। बस फर्क महसूस होगा गियर लीवर में, गियर ट्रांसमिशन के लिए पारंपरिक स्टिक या लीवर की जगह डैशबोर्ड पर रोटरी डायल दिया गया है। गियर स्टिक की जगह स्टोरेज़ स्पेस दिया गया है। बाकी सभी फीचर वही हैं जो टॉप वेरिएंट वाली कार में मिलते हैं। इन फीचर में टचस्क्रीन वाला ऑडियो-नेविगेशन सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, AC और फ्रंट पावर विंडो शामिल हैं। केबिन स्पेस और बूट स्पेस भी पहले जितना ही है।