Ford Aspire हुई और सेफ कार, मिलेंगे 7 एयरबैग
Page 3 of 3 15-12-2016
फोर्ड की नई फीगो और एस्पायर फीचर, कंफर्ट और परफॉर्मेंस के लिहाज़ से वैसे तो काफी अच्छी कारें हैं लेकिन भारतीय बाज़ार में ये दोनों ही अपने सेगमेंट में बड़ा करिश्मा करने में नाकाम रही हैं। ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कंपनी ने अगस्त 2016 में दोनों ही कारों के दामों में भारी कटौती की थी लेकिन इसके बाद भी इन्हें ज्यादा ग्राहक नहीं मिल पाए। हाल ही में फोर्ड फीगो और फोर्ड एस्पायर के ट्रेंड वेरिएंट में ABS और EBD स्टैंडर्ड कर दिया गया था। देश में फोर्ड एस्पायर का मुकाबला होंडा अमेज़, मारूति सुज़की डिजायर, हुंडई एक्सेंट और टाटा जेस्ट से है।
यह भी पढेंः Mini Clubman देश में हुई लाॅन्च, कीमत है वाजिब
Tags : Ford Aspire, Sedan, Airbag, New Cars, Hindi News, Auto News