फोर्ड फीगो एस्पायरः कैसी है यह कॉम्पैक्ट सेडान, जानें
सेफ्टी और सेक्यूरिटी :-
फीगो एस्पायर में सेफ्टी और सेक्यूरिटी को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है जिससे पैसेंजर स्ट्रेस फ्री ड्राइविंग कर सके। कार की बॉडी में रॉबस्ट बॉडी स्ट्रक्चर के साथ मजबूत स्टील का इस्तेमाल किया गय है। एम्बिएंट और टायटेनियम वेरिएंट में कीलैस एंट्री, इंजन इमोब्लाइजर और पैसेंजर की सुविधा के लिए 3-पोइंट सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स डाले गए हैं, वहीं टायटेनियम ट्रिम में एबीएस और ईबीडी के साथ पेरिमेटिक अलार्म सिस्टम, एडजेस्ट होने वाले फ्रंट हैड रेस्ट और ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर फंक्षन मौजूद हैं। ऑटोमेटिक ट्रांसमिषन होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम, ट्रेक्षन कंट्रोल सिस्टम, हिल लॉन्च असिस्ट फंक्शन भी दिए गए है। टॉप वेरिएंट में साइड और कर्टन एयरबैग (ड्राइवर-पेसेन्जर सहित कुल 6 एयरबैग), फोर्ड माईकी सिस्टम और इमरेजेंसी असिस्टेंस फीचर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
व्हील/टायर
इसके टॉप वेरिएंट टायटेनियम और टायटेनियम प्लस में 14-इंच के 8-स्पोक अलॉय व्हील, वहीं शेष रहे दोनों ट्रिम में इसी साइज के स्टील व्हील का इस्तेमाल किया गया है। इन रिमों पर 175/65 आर-14 साइज़ के ट्यूबलैस रेडियल टायर चढ़ाए गए हैं जो सड़क पर अपनी पकड़ बेहतर बनाए रखते हैं।