फोर्ड फीगो और एस्पायर होगी अपडेट, टचस्क्रीन की होगी पेशकश
Page 2 of 4 02-07-2016
टचस्क्रीन सिस्टम देने के लिए इन दोनों कारों के डैशबोर्ड डिजायन में बदलाव करने होंगे। मौजूदा मॉडल में इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ सिंक और एपलिंक फीचर दिया गया है। सिंक सिस्टम की मदद से स्मार्टफोन को कनेक्ट करके कॉल, टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर और वॉयस कमांड द्वारा म्यूजिक प्ले करने की सुविधा मौजूद है। ऑटोमैटिक इमरजेंसी सर्विस कॉल और लोकेशन शेयर की सुविधा भी दी गई है।
Tags : Ford India, Ford Figo, Ford Aspire, touchscreen, cars News, Automobile News