लड़कियों को पसंद हैं किस रंग की कारें, जानिए उनकी पसंद
2. डार्क ग्रे या मिडनाइट ब्लैक ब्लैक कम ग्रे या डार्क ग्रे कलर को भी हमने इस लिस्ट में शामिल किया है। इसकी वजह है कि आजकल ब्लैक कलर फैशन से आऊट होता जा रहा है। इसका मतलब यह नहीं है कि इस कलर की पाॅपुलर्टी कम हो गई है, लेकिन यह एक काॅमन कलर होने की वजह से अभी लाइमलाइट में नहीं है। इसकी जगह ली है ब्लैक कम ग्रे व डार्क ग्रे ने। दूर से देखने में यह ब्लैक जैसा ही दिखता है लेकिन होता नहीं। इसे लाइट ब्लैक या मिडनाइट ब्लैक भी कहा जा सकता है। महिलाओं को यह कलर खासतौर पर सूट करता है। आजकल छोटी हैचबैक कारों में यह कलर खूब देखा जा सकता है। मारूति Alto 800, K10 इस लिस्ट में पहले पायदान पर है। इसलिए अगर आपको करना है उनके दिल पर राज तो मिडनाइट ब्लैक का अपनाओ अंदाज।