Honda और General Motors भी बढ़ाएंगी कीमतें
Page 4 of 4 21-12-2016
लागतों में वृद्धि की वजह से ही शेवरले इंडिया ने भी अपनी प्रोडक्ट लाइनप में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। नई कीमतें एक जनवरी से लागू होंगी। दामों में 3 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। फिलहाल कंपनी देश में शेवरले बीट व स्पार्क हैचबैक के अलावा क्रूज़ सेडान की बिक्री कर रही है। बीट एक्टिव का काॅन्सेप्ट भी जल्द आने की तैयारी में है।
यह भी पढेंः इन आईकाॅनिक विदेशी कारों ने देश में मचाया धमाल