भारत में भी लाॅन्च हो सकती है Honda की यह हैचबैक
Page 3 of 3 22-06-2016
इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस हैचबैक में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा CVY ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुडा हो सकता है। इस कार के पहले चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत में यह कब लाॅन्च होगी, या होगी भी या नहीं होगी, यह अभी तक साफ नहीं है। वैसे देश में होंडा के पास प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Honda Jazz (होंडा जैज़) और काॅम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में Honda Amaze (होंडा अमेज़) मौजूद है। ऐसे में इसे किस केटेगिरी में उतारा जाता है, यह जानने के लिए इसके लाॅन्च होने का इंतजार ही किया जा सकता है।
यह भी पढेंः इसी साल आ सकता है Chevrolet Beat का फेसलिफ्ट अवतार
Tags : Honda Gienia, Honda India, Upcoming Cars, Honda Concept B, Hatchback