हाॅट हैचबैक सेगमेंट में कितनी भारी पड़ेगी मारूति बलेनो-RS
Page 3 of 4 04-08-2016
इस तरह से देखा जाए तो पोलो GT अपने दोनों प्रतियोगियों पर भारी पड़ती नज़र आती है। पोलो GT देश में पहले से ही कामयाब है जबकि अबर्थ पुंटो से कामयाबी रूठी हुई है। लेकिन बात करें बलेनो-RS की तो इसका मौजूदा वर्जन देश में काफी पाॅपुलर है। इस कार को लाॅन्च हुए कुछ ही महीने हुए हैं लेकिन इसे एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। वेटिंग पीरियड भी 6 महीने से ज्यादा है। ऐसे में पोलो GT से बलेनो-RS की टक्कर काफी करारी मानी जा रही है।
Tags : Maruti Baleno RS, VW Polo GT, Abarth Punto, Compare, Hot Hatchback