बढाना है कार का माइलेज, अपनाए ये टिप्स
Page 2 of 6 30-07-2016
1. टायर कम्प्रेशर
टायर कम्प्रेशर एकदम ठीक होना आपकी कार और माइलेज दोनों के लिए रामबाण इलाज है। टायर कम्प्रेशर क्या है, यह सवाल भी हमारे कई पाठकों के मन में आ सकता है, तो हम बात देते हैं कि टायर में भरी हवा को ही कम्प्रेशर कहते हैं। माने कि टायर में हवा एकदम सही अनुपात में होनी चाहिए। इसका एक अच्छा उपाय यह है कि जब भी आप पेट्रोल या डीज़ल भराने जाए, टायर कम्प्रेशर चैक करा लें। महीने में 2 या 3 तीन ऐसा करना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा। सही अनुपात में टायर कम्प्रेशर माइलेज में 2 से 3 प्रतिशत का इजाफा कर सकता है।