Categories:HOME > Car > Economy Car

बढाना है कार का माइलेज, अपनाए ये टिप्स

बढाना है कार का माइलेज, अपनाए ये टिप्स

5. लोड को कम करें
अकसर देखा जाता है कि लोग अपनी कार की रूफ पर कैरियर या लगेज स्टैंड लगवा लेते हैं। कार की डिक्की में फालतू का सामान भी काफी समय से पड़ा रहता है और उसे बाहर निकालने की जहमत कम ही करते हैं। धीरे-धीरे सामान का लोड कार और इंजन पर पड़ने लगता है, इससे माइलेज में कमी आती है। आपकी ये छोटी सी नासमझी आपकी कार के माइलेज को करीब 5 प्रतिशत तक कम करती है। ऐसे में आप अपनी कार के बूट को समय-समय पर चैक करते रहें। रूफ पर कुछ भी रखने से बचें तो बेहतर। ऐसा करने से आप अपनी कार का माइलेज 5 से 7 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं।


यह भी पढेंः कार में ब्लूटूथ डिवाइस को ऐसे करें कनेक्ट

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab