आॅटो इंडस्ट्री के लिए कैसा रहा 2016, डालिए एक नज़र ...
Page 5 of 9 05-12-2016
आॅफर्स की भरमार
हालांकि इस समय आॅटो इंडस्ट्री के लिए घाटे का समय चल रहा है। इसकी भरपाई के लिए डीलरशिप ने ग्राहकों को डीलरशिप तक खिंच लाने के लिए आॅफर्स की भरमार लाई हुई है। कैशबैक, डिस्काउंट और एक्सचेंज वाॅरंटी सहित कई तरह के आॅफर्स डीलरशिप पर देखी जा सकती है। खासकर कार खरीद में रखी जाने वाली कठिन शर्तों में भी कई प्रकार की रियायत भी देखी गई है। जो लोग सस्ते में अच्छा चाहते हैं उनके लिए कार या बाइक लेने का यही सही समय है।
Tags : Best of 2016, Auto Industry, Article for Auto, Hindi News, Auto News