हुंडई एलीट i20 अब हुई ऑटोमैटिक, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी
Page 4 of 4 05-09-2016
नई एलीट i20 में 1.4 लीटर ड्यूल VTVT, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 98bhp पावर के साथ 132Nm टॉर्क जनरेट करता है। फिलहाल i20 में ये ही अपडेट हुए हैं, लेकिन अन्य प्रतियोगियों के तुलना में अभी भी कई फीचर्स की कमी है। सेगमेंट में एलीट i20 का मुकाबला मारूति बलेनो, फोर्ड फीगो, फॉक्सवैगन पोलो और होंडा जैज़ से है।
यह भी पढेंः भारत में शुरू हुई सुपरकार निसान GT-R की बुकिंग