Hyundai का Delight आॅफर, मिलेगा 2 लाख तक कैश डिस्काउंट
Page 4 of 4 08-12-2016

अन्य बचे माॅडल क्रेटा और हालही में लाॅन्च हुई टकसन व एलांट्रा पर कोई डिस्काउंट फिलहाल नहीं है। क्रेटा और एलांट्रा के साथ टकसन पर बढ़ते वेटिंग पीरियड को इसकी वजह बताया जा रहा है। नोटबंदी के समय में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई कंपनियां इस तरह के डिस्काउंट आॅफर्स चला रही हैं। इससे पहले मारूति सुजु़की और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा इस तकह का डिस्काउंट आॅफर पहले ही शुरू कर चुकी हैं।
यह भी पढेंः