फिर से मार्केट में दस्तक देगी Hyundai Santro
Page 3 of 5 29-11-2016
बढ़ती AMT गियरबाॅक्स की डिमांड के चलते सेंट्रो को भी आॅटोमैटिक अवतार में उतारा जाने की पूरी उम्मीद है। डिजाइन पहले से अलग होने की संभावनाएं ज्यादा हैं। माना जा रहा है कि इसे पहले की तरह टाॅलबाॅय स्टाइल में न उतारकर बिलकुल अलग लुक में उतारा जा सकता है। साथ ही फीचर्स लिस्ट में भी काफी बदलाव किए जाने की पूरी गुंजाइश है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि उस समय में हुंडई ने पहली बार आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स की शुरूआत भी सेंट्रो के साथ ही की थी।
Tags : Hyundai Santro, Hyundai Motors, Hatchback, Hindi News, Auto News