फिर से मार्केट में दस्तक देगी Hyundai Santro
Page 5 of 5 29-11-2016
वैसे तो चर्चा है कि इस नई कार को सेंट्रो के नाम से ही उतारा जाएगा। लेकिन कुछ तथ्यों के अनुसार नए प्लेटफार्म पर आने वाली यह कार नए नाम के साथ आ सकती है। कीमत की बात करें तो मार्केट की प्रतिस्पधी कीमत पर ही इसे उतारा जाएगा। संभावित कीमत 3.5 लाख से 5 लाख रूपए (एक्सशोरूम) तक हो सकती है।
यह भी पढेंः Mercedes की यह शानदार कार कल होगी लाॅन्च
Tags : Hyundai Santro, Hyundai Motors, Hatchback, Hindi News, Auto News