Hyundai Grand i10 का मैग्ना वेरिएंट भी हुआ ऑटोमैटिक
Page 2 of 2 27-05-2016

इस कार में 1.2 लीटर इंजन लगा है जो 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। मैग्ना, बेस वेरिएंट से ऊपर का वेरिएंट है। इसमें एसी, पावर स्टीयरिंग, रियर एसी और की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स मौजूद हैं। आपके बता दें कि भारत में अपने बीस साल के सफर को यादगार बनाने के लिए हाल ही में हुंडई (Hyundai) ने ग्रैंड आई-10 (Grand i10) और एक्सेंट (Xcent) का स्पेशल एडिशन (special edition) लॉन्च किया है।
Tags : Hyundai Magna, hyundai, Automatic cars, Hatchback, Special Edition