अगर Santro आई तो बंद होगी Hyundai i10
Page 6 of 6 30-11-2016
कंपनी का यह फैसला कितना सही होगा या फिर दोनों ही कारें मार्केट में रहेंगे या जो भी कुछ हो, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। वैसे सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। अगर सच में i10 को बंद करने की योजना है तो आने वाले कुछ महीनों में कुछ न कुछ अपडेट जरूर होगा। फिलहाल कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी। ऐसे में इंतजार करना बेहतर रास्ता है। हुंडई की ताजा अपडेट के लिए बने रहें iautoindia.com के साथ।
यह भी पढेंः फिर से मार्केट में दस्तक देगी Hyundai Santro