पुरानी कार में चाहते हैं नया फील, अपनाए ये टिप्स
Page 3 of 9 30-12-2016
स्क्रेच को मिटाएं, पाॅलिस का इस्तेमाल करें कार धुलने के बाद थोड़ी तो अच्छी लगने लगी ही होगी। अब है दूसरा टिप्स। अपनी कार को ध्यान से देखंे और जहां भी स्क्रेंच दिखें, उन्हें मिटाएं। इसके लिए स्क्रेच क्लिन पैन बाजार में मिलते हैं। अगर स्क्रेच बड़ा है और आपसे ठीक नहीं हो रहा तो बाहर से भी इसे ठीक कराया जा सकता है। इसके बाद कार पर पाॅलिस का इस्तेमाल करें और सुखने के बाद इसे साफ मुलायम कपड़े से साफ करें। आपकी कार चमकने लगेगी।