पुरानी कार में चाहते हैं नया फील, अपनाए ये टिप्स
Page 7 of 9 30-12-2016

लैंस को साफ कराएं कार के हैडलैंप्स और रियर लाइटें साफ होना काफी जरूरी है। अगर आप अंधेरे रास्तों से गुजर रहे हैं तो यह जोखिमभरा भी हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने हैडलैंप्स और रियर लाइट्स को साफ कराएं या फिर बदलवाएं। अगर कुछ कलरफुल रोशनी वाले हैडलैंप्स या टेल लैंप्स लगावाएं तो यह एक अलग अनुभव होगा।