जयपुर में इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया को एक नया आयाम देते हुए BYD इंडिया ने अपनी नई सी-लॉयन 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है। जेएलएन मार्ग स्थित स्काय BYD शोरूम में इस हाई-परफॉर्मेंस कार का अनावरण किया गया, जहां कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला।
पूनम हौंडा दौसा पर दो नए मॉडल हौंडा SP 125 OBD2B और Activa 125 OBD2B लॉन्च किए गए। शोरूम के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश मीना ने बताया कि इन मॉडलों को अपडेटेड डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हौंडा रोड सिंक ऐप कंपैटिबिलिटी, 4.2 इंच TFT स्क्रीन और नेविगेशन सिस्टम शामिल हैं।