अब UK की सडको पर दौडेगी यह ‘Made in India’ कार
Page 3 of 4 10-06-2016

वहां इसे सिंगल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है जो 2 पावर मॉडल के साथ है। इसका पहला मॉडल 85bhp और दूसरा 70bhp की पावर वाला है। इसके 85bhp वर्जन में क्रूज़ कंट्रोल, लेदर लगा स्टीरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पावर विंडो इत्यादि जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। दोनों मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है। यह हैचबैक 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Tags : Ford Figo, Ford Ka+, UK, Made in India, Hatchback