मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे
एमपीवी
अगर आपकी फैमली थोड़ी लम्बी है और आपको 7 से 8 सीटर कार चाहिए तो एमपीवी सेगमेंट आपके लिए बेहतर विकल्प है। इसमें मारूति की अर्टिगा और टोयोटा इनोवा को सेगमेंट का राजा कहा जाता है। इसके अलावा शेवरले की एंजॉय व रेनो लॉजी अन्य विकल्प हैं।
मारूति अर्टिगा की कीमत 6,56,064 रूपए (एक्स-शोरूम) है और बैंक का लोन 10 प्रतिशत की दर से है। ऐसे में आपको बैंक 90 प्रतिशत लोन के हिसाब से 5,90,064 रूपए का लोन देगी। आपका डाउनपैमेंट 66,000 रूपए होगा और टोटल लोन 5 साल के लिए 7,60,980 रूपए का पडे़गा। आपकी मंथली इंस्टॉलमेंट 12,683 रूपए की होगी और आपकी सपनों की कार आपके लिए 8,26,980 रूपए की पडे़गी। (इसमें इंशोरेंस और अतिरिक्त शुल्क अलग से है, साथ ही कलर व वेरिएंट ऑप्शन का चार्ज भी अलग से लिया जाता है।) यहीं कैलकुलेशन अन्य कारों पर भी लागू होगी।