मॉनसून में रखें अपनी कार और बाइक का खास ख्याल, जानें कुछ जरूरी टिप्स
Page 2 of 11 01-07-2016
1. शुरूआत करते हैं उस बात से, जो सबसे ज्यादा सोची जाती है, वह है सर्विस। अधिकतर ग्राहक यही सोचते हैं कि बारिश का मौसम है, खत्म होने पर ही सर्विस कराएंगे। लेकिन यह बिलकुल ऐसा ही है जैसे अपने पांव पर खुद कुल्हाडी मारना। बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा वाहनों में खराबी आती है। ऐसे में ज्यादा बेहतर है कि मॉनसून तेज होने से पहले अपने वाहन की सर्विस करा लें। मॉनसून आने से कुछ समय पहले आॅटो कंपनियों की ओर से लगाए गए फ्री चैकअप कैंप का फायदा उठाया जा सकता है।
Tags : Monsoon, Car care, Bike care, Care Tips, Car and Bike