Categories:HOME > Car > Economy Car

Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश

Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश

रेनो क्विड के बारे में बात करें तो यह हैचबैक 0.8सीसी और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। मैनुअल के साथ यह कार एएमटी गियरबाॅक्स के साथ भी उपलब्ध है। यह रेनो की एंट्री लैवल कार है जो अपने सेगमेंट में मारूति आॅल्टो 800, K10, हुंडई ईयाॅन और डटसन रेडीगो को टक्कर देती है। क्विड टाॅप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट में भी शामिल है। कीमत 2.65 लाख रूपए (एक्सशोरूम) से शुरू है जो 4.20 लाख रूपए तक जाती है।
यह भी पढेंः मारूति की यह कार बनी इंडियन कार आॅफ द ईयर-2017

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab