बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा से जानें Mahindra e2o के फीचर्स की जानकारी
Page 2 of 5 28-05-2016
पार्ट 1 इस शूट में नवीन कस्तुरिया (टीवी के जाने-माने एक्टर) e2o कार ड्राइव करते नज़र आएंगे। वें पार्टी के लिए जा रहे हैं और संजय मिश्रा, जोकि एक एनिमल डॉक्टर बने हैं, उनसे जबरदस्ती की लिफ्ट लेते हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि आखिर जाना कहां है। मिश्रा उनके फोन से भी छेड़छाड़ करते हैं। इस दौरान कार में मौजूद टचस्क्रीन नेविगेषन और कॉल पिक करने के फंक्शन को दिखाया जाता है। परेशान होकर नवीन उन्हें बीच रास्ते उतार देते हैं और थोड़ा आगे जाने पर जब उन्हें पता लगता है कि वें एक डॉक्टर हैं तो उन्हें वापस लेने जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए वीडियो पर क्लिक करें।