बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा से जानें Mahindra e2o के फीचर्स की जानकारी
Page 5 of 5 28-05-2016
पार्ट 4
आखिरी पार्ट में e2o के प्रीकूल फीचर की जानकारी दी गई है। इसमें नवीन व डॉक्टर मिश्रा एक रेस्ट्रॉरेंट पर खड़े हैं। नवीन उन्हें कार में बैठने को कहता है तो मिश्रा उसे एसी ऑन करके कार को ठंडा करने की बात बोलते हैं। इसपर नवीन फिर अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर वहीं से कार का एसी ऑन करता है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो पर क्लिक करें।