देना है महिंद्रा KUV100 को नया लुक, पढिए खबर
Page 3 of 3 28-06-2016
KUV100 को दोनों इंजन विकल्प में उतारा गया है। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर एम-फाल्कन G80 इंजन लगा है, जो 83PS की पावर 5500rpm पर और 114Nm का टॉर्क 3500-3600rpm पर जनरेट करता है। डीज़ल वर्जन में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर एम-फाल्कन D75 इंजन है, 78PS की पावर 3750rpm पर और 190Nm का टॉर्क 1750-2250rpm पर जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। डीज़ल वर्जन का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर है। शुरुआती कीमत 4.22 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
यह भी पढेंः टाटा की नई कार, देगी बलेनो और आई-20 को टक्कर
Tags : Mahindra India, Mahindra KUV100, KUV100, Micro SUV, Explorer Kit, Accessories