Categories:HOME > Car > Economy Car

देना है महिंद्रा KUV100 को नया लुक, पढिए खबर

देना है महिंद्रा KUV100 को नया लुक, पढिए खबर

KUV100 को दोनों इंजन विकल्प में उतारा गया है। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर एम-फाल्कन G80 इंजन लगा है, जो 83PS की पावर 5500rpm पर और 114Nm का टॉर्क 3500-3600rpm पर जनरेट करता है। डीज़ल वर्जन में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर एम-फाल्कन D75 इंजन है, 78PS की पावर 3750rpm पर और 190Nm का टॉर्क 1750-2250rpm पर जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। डीज़ल वर्जन का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर है। शुरुआती कीमत 4.22 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
यह भी पढेंः टाटा की नई कार, देगी बलेनो और आई-20 को टक्कर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab