Categories:HOME > Car > Economy Car

Mahindra KUV 100 बनी नम्बर 1, बोलेरो को पीछे छोडा

Mahindra KUV 100 बनी नम्बर 1, बोलेरो को पीछे छोडा

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो KUV100 को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन विकल्प में उतारा गया है। इसके पेट्रोल माॅडल में 1.2 लीटर एमफाल्कन, 3 सिलेंडर, G80 इंजन लगा है जो 82bhp का पावर और 115Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीज़ल वेरिएंट में 1.2 लीटर का एमफाल्कन, 3 सिलेंडर D75 इंजन लगा है जो 77bhp की पावर और 190Nm टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स लगे हैं।

यह भी पढेंः 50 हजार रूपए तक घटी इस कार की कीमत, पढिए खबर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab