Mahindra की नई इलेक्ट्रिक कार कल होगी लाॅन्च
Page 4 of 4 20-10-2016
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें मौजूदा e2o वाला ही इंजन मिलेगा। मौजूदा e2o की पावर 25.8PS और टॉर्क 53Nm है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी चार्जिंग क्षमता और परफॉर्मेंस को पहले से बेहतर बनाया गया है। मौजूदा e2o को चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं और एक बार चार्ज होने पर यह 120 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 81 किलोमीटर प्रति घंटा है।
यह भी पढेंः Isuzu ने रिकाॅल की D-Max V-Cross, जानिए वजह