Baleno RS फरवरी में हो सकती है लाॅन्च
Page 5 of 5 31-12-2016

आपको बता दें कि 13 जनवरी को मारूति की पहली माइक्रो एसयूवी इग्निस भी आ रही है। माइक्रो SUV सेगमेंट में फिलहाल महिन्द्रा KUV100 इकलौती कार है जो काफी सफल भी है। ऐसे में इग्निस महिन्द्रा की इस सफलता में सेंध कर पाएगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।