दिवाली तक लाॅन्च हो सकती है Maruti Baleno RS
Page 3 of 4 11-07-2016

इस समय प्रिमियम हैचबैक सेगमेंट में फिएट अबर्थ पुंटो सबसे पावरफुल कार है जिसमें 1.4 लीअर का T-Jet इंजन लगा है। यह इंजन 145bhp की पावर जनरेट करता है। इसके बाद फाॅक्सवेगन पोलो है जिसका 1.5 लीटर GT TDi डीज़ल इंजन 103bhp पावर देता है। ऐसे में बलेनो पिछड़ सी गई थी। अब बूस्टरजेट इंजन के साथ मारूति बलेनो का आरएस वर्जन दूसरा सबसे पावरफुल इंजन बन जाएगा।