जल्दी आ सकता है WagonR का 7 सीटर अवतार
Page 5 of 5 06-12-2016
अब बात आती है कीमत कि मारूति इस नई 7 सीटर कार को कितने में लाॅन्च करेगी। फिलहाल वैगनआर के रेग्युलर माॅडल की शुरूआत कीमत 4.13 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है। टाॅप वेरिएंट 5.19 लाख रूपए का है। 7 सीटर और अधिक पावरफुल इंजन देने की वजह से कीमत में बढ़ोतरी संभव है। ऐसे में इस नए अवतार का दाम 5.25 लाख रूपए के आसपास हो सकता है। सीएनजी माॅडल का दाम 6.30 लाख रूपए के आसपास जा सकता है। ऐसा होना भी मुनासिब है कि 7 सीटर माॅडल को एक वेरिएंट के तौर पर रेग्युलर माॅडल के साथ शामिल किया जाए। अगर ऐसा होता है तो यह वेरिएंट टाॅप वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध होगा। पुराने माॅडल की बिक्री जारी रहेगी।
यह भी पढेंः Renault India हर साल लाॅन्च करेगी नई कार
Tags : Maruti Suzuki India, WagonR 7 , Hatchback, Hindi News, Auto News