20 हजार रूपए तक महंगी होगी MARUTI की कारें
Page 2 of 3 22-12-2016
बताया जाता है कि इनपुट मूल्य, रबड़, स्टील, विपणन व उत्पादन की लागत बढ़ने के कारण कारों के दामों में वृद्धि की जा रही है। मारूति सुजु़की के दामों में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इस तरह दामों में 20 हजार रूपए तक का उछाल आ सकता है। नई कीमतें एक जनवरी से लागू होंगी या पहले सप्ताह के बाद से, इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल मारूति देश में आॅल्टो800, के10, रिट्ज, वैगनआर, ईको, ओमनी वैन, स्विफ्ट, प्रिमियम हैचबैक बलेनो, काॅम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा, काॅम्पैक्ट सेडान डिज़ायर और सियाज सेडान बेच रही है।
Tags : Maruti Suzuki, Suzuki Ignis, Maruti Alto, Hindi News, Auto News, Price hike