इस साल लाॅन्च नहीं होगी Maruti Ignis और Baleno RS

आखिर क्यों नहीं आ रहीं दोनों कारें ...
iautoindia ने पता लगाया है कि मारूति बलेनो को मिल रही शानदार पाॅपुलर्टी और सेल के चलते कंपनी इसमें सेंध लगाने के बिलकुल भी मूड में नहीं है। अगर इग्निस और Baleno RS को मार्केट में उतारा जाता है तो बलेनो को काफी नुकसान होगा। इससे कंडिशन बिलकुल वैसी ही बनेंगी जैसी बलेनो को उतारे जाने के बाद वैगनआर और स्विफ्ट की हुई है। वहीं कंपनी बलेनो का प्रोडक्शन भी बढ़ा रही है। खबर यह भी है कि बलेनो का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए विटारा ब्रेज़ा का प्रोडक्शन रोकना पड़ा है जिससे विटारा ब्रेज़ा के वेटिंग पीरियड में बढ़ोतरी हो रही है। आपको बात दें कि बलेनो को कंपनी की नेक्सा डीलरशिप से बेचे जाने के बावजूद स्विफ्ट और वैगनआर की सेल घटी है।
जानें, मारूति बलेनो के हिट होने की क्या हैं वजह …